NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट में दुर्गा पूजा की पहली पूजा को लेकर बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के शिव भक्तों की भीड़ उमड पड़ी है। वहीं शिव भक्तों ने गंगा में स्नान कर पूजा पाठ करते हुए जय मां दुर्गा के जयकारों के साथ पहली पुजा को लेकर पैदल एंव वाहन से देवघर पुजा पाठ करने रवाना हो रहे हैं।
साथ ही तारपुर में स्थीत शक्ति पीठ मां दुर्गा मंदिर तेलडीहा में भी गंगा जल चढाने एंव पुजा पाठ करने के लिये शिव भक्तों कि भीड गंगा घाट में उमडऩे लगी हैं। कल मां दुर्गा पुजा की पहली पुजा हैं। इसके लिए भक्त गंगा में स्नान कर गंगा जल लेकर पैदल एंव वाहन से तारपुर में स्थित शक्ति पीठ मां दुर्गा तेलडीहा मंदिर में जल चढ़ाने के लिये भीड़ उमड़ने लगी है।
ऐसी मान्यता है कि भक्त द्वारा तारपुर में स्थित शक्ति पीठ मां दुर्गा तेलडीहा मंदिर में जल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही देवघर बैधनाथ धाम मे भी उत्तरवाहिनी गंगा जल चढाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं।इस लिये शिव भक्तों कि भीड अजगैबीनाथ मंदिर गंगा घाट में पहुचने लगी हैं।इसके लिये शिव भक्त अपने अपने घरों में भी मां दुर्गा पुजा कि पहली पुजा को लेकर तैयारी जोर शोर से करते हुये साफ सफाई अभीयान एंव पुजा पाठ कि तैयारी में जुट गये हैं।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर