NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट में शुक्रवार को गंगा में एक घड़ियाल निकलने पर कांवरियां एंव पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सुचना दी। फिर घटना स्थल पर कोतवाली थाना प्रभारी सह मेला प्रभारी रामप्रित कुमार अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया।
वन विभाग की एक टिम ने पहुंचकर गंगा घाट का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान वन विभाग की पुलिस अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि डोलफीन क्षेत्र होने के कारण घड़ियाल गंगा मे हैं। इसके.लिये कोई परेशानी की बात नहीं हैं। कांवरियों की सुरक्षा को लेकर गंगा घाट मे मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान गंगा घाट में तैनात कई पुलिस कर्मी मौजुद थे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर