News PR Live
आवाज जनता की

उफान पर है गंडक, तटबंध किनारे बसे लोगों को सुरक्षित जगह जाने की अपील, जलस्तर में हो रही भारी बढ़ोतरी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। नेपाल में हो रही लगातार बारिश की वजह से गंडक नदी अपने पूरे उफान पर है। जिससे गोपालगंज के निचले इलाके में गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिला प्रशासन ने भी तटबंधों के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर वापस आने की अपील की है।

दरअसल वाल्मीकि नगर बराज से मंगलवार को दोपहर 3 लाख 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। करीब 3 लाख 14 हजार पानी का डिस्चार्ज धीरे धीरे गोपालगंज पहुंचने लगा है। जिससे गोपालगंज और उसके आसपास के इलाकों में गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी वजह से तटबंधों के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लौटने की अपील की जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

करीब 3 लाख 14 हजार क्यूसेक पानी के छोड़े जाने से गोपालगंज में भी तटबंधों पर दबाव बढ़ेगा। हालांकि डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गोपालगंज के सभी तटबंध सुरक्षित हैं और इस पर 3 लाख क्यूसेक पानी का दबाव से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने तटबंधों के अंदर बसे लोगों को अपने माल मवेशियों के साथ समय से पहले सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है। बता दें कि सदर प्रखंड के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों की आबादी गंडक के निचले इलाके में बसी हुई है। जहां से लोगों का पलायन तटबंधों की तरफ शुरू हो गया है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.