अतिक्रमण हटाने को लेकर नाथनगर में प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क किनारे दोनों और सजी अस्थाई दुकानों को जबरन हटाया गया।

Patna Desk

 

भागलपुर में आए दिन जाम की समस्या लगी रहती है उसका मुख्य कारण है सड़कों के किनारे अस्थाई रूप से दुकान का लगना और मोटरसाइकिल चार पहिया वाहनों का मार्किंग करना जिसके चलते पूरे शहर में जाम की समस्या बनी रहती है शहर में जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आज कई अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलवाई है ताजा मामला नाथनगर मुख्य बाजार की है, भागलपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा आज नाथनगर के सुभाष चौक से मदनीनगर चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया।

टीम का नेतृत्व कर रहे नाथनगर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कंचन कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत सुभाष चौक से होकर गोलदार पट्टी,रेलवे स्टेशन,बाबा मनसकामना नाथ चौक,नाथनगर थाना चौक होते हुए मद्नीनगर चौक तक हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे दोनो ओर सजी अस्थाई दुकानों को हटाया गया है। दुबारा अतिक्रमण लगने पर दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।इस दौरान कई दुकानदारों से जुर्माने की राशि भी वसूली गई।

Share This Article