आगामी लोकसभा चुनाव को देख राजनीतिक पार्टियों अपना पैतरा बदलने लगी है। लोक लुभावन कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अति -पिछड़ा पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन मुख्यालय स्थित बापू सभागार में 28 सितंबर को निर्धारित है। नतीजतन आज रजद के नेताओं ने अति पिछड़ा- पिछड़ा समाज के लोगों को गोलबंद, एवं कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक साथ कई जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग बिहार सरकार के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेंद्र राम, राजद जिला अध्यक्ष व विधायक मनोज यादव सहित अन्य नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में चंपारण से भाजपा का सफाया कर दिया जाएगा।