NEWSPR DESK – कैमूर,अधिवक्ता प्रदीप कुमार प्रथम सह भारत सरकार के नोटरी के निधन की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. 25 अगस्त 2024 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडे अधिवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के नियमित सदस्य 61 वर्षीय अधिवक्ता सह भारत सरकार के नोटरी प्रदीप कुमार प्रथम, पिता स्वर्गीय महादेव प्रसाद जायसवाल, भभुआ वार्ड नंबर 17 थाना भभुआ जिला कैमूर का निधन दिनांक 25 अगस्त सन 2024 को 10:30 बजे दिन में तबीयत खराब होने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर अधिवक्ताओं में शोक की लहर पैदा हो गई।
इधर पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि प्रदीप कुमार प्रथम अधिवक्ता का तबीयत सन 2023 से खराब चल रहा था। उनके कुल्हा की हड्डी टूट गई थी। जिसका इलाज दिल्ली और गाजियाबाद में हो रहा था। तब तक उनके पत्नी की जुलाई सन 2024 में निधन हो गया। उसके बाद वह भभुआ वार्ड नंबर 17 में एक महीना से लगभग अपने बच्ची परिवार के साथ रह रहे थे। इस सदमे को लेकर आज उनका 10:30 बजे दिन में आवास पर ही निधन हो गया। उनका रजिस्ट्रेशन नंबर 1154 सन 1992 है। वह बिहार स्टेट बर काउंसिल पटना में दिनांक 8 अप्रैल सन 1992 ई को सदस्य बने।
जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर में दिनांक 20 अप्रैल सन 1992 को सदस्य बने। वह नियमित कचहरी वकालत करने आते थे। सन 2018 में वह भारत सरकार के नोटरी भी बने। वह जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पूर्व में एक बार उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर से पूर्व में इलाज हेतु आर्थिक सहयोग भी दिया गया था उनके निधन की खबर सुनकर वरीय अधिवक्ता जंग बहादुर सिंह, शशि कुमार, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर प्रसाद अग्रवाल, अनिल कुमार, ओम प्रकाश काफी संख्या में अधिवक्ता उनके आवास पर पहुंचे थे।