अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला तो विपक्षी एकता की बैठक में नहीं होंगे केजरीवाल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- आम आदमी पार्टी ने अध्यादेश पर समर्थन मांगते हुए कांग्रेस को आज एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है की यदि कांग्रेस पार्टी एक सप्ताह के अंदर अरविंद केजरीवाल जी को अध्यादेश पर समर्थन नहीं देती है तो आम आदमी पार्टी शिमला में होने वाली बैठक का बहिष्कार करेगी और लोकसभा चुनाव में एकला चलो की रणनीति पर पूरे देश में चुनाव लड़ने का काम करेगी।

 

लोकसभा चुनाव से कुछ हीं महीने पहले कई राज्यों में चुनाव होना है वहां पर भी आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती है यदि अध्यादेश पर समर्थन नहीं देती है तो पिछले दिनों जिस तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने सीधे तौर पर अध्यादेश समर्थन नही करने की बात कह कर अरविंद केजरीवाल की मांग से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए इससे यह साफ हो गया है की कांग्रेस पार्टी अध्यादेश पर समर्थन नहीं करेगी।

 

जिससे ज़बाब में भी अब आप पार्टी ने सीधे तौर पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों से आग्रह करते हुए कहा है की अध्यादेश पर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को समर्थन करेंगे या नहीं यह बैठक से पहले क्लियर करें ताकि विपक्षी एकता की पहल एक दूसरे के लिए देश में मजबूती के साथ दिखें।

Share This Article