अनलॉक 4 : अभी ताज और लालकिले के दीदार के लिए करना होगा इंतजार

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच केन्द्र सरकार के अनलॉक 4 में कुछ नई छूट का ऐलान किया है। जिसमें देश के पर्यटन स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि पर्यटकों को थोड़ी निराशा भी होगी, क्योंकि सरकार ने प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले ताज महल को नहीं खोला है, इसके अलावा लाल किला जाने पर भी प्रतिबंध नहीं हटाया गया है।

सरकार के अनुसार कोविड−19 महामारी की रोकथाम हेतु जिले के ताजमहल, आगरा किला को छोड़कर आगरा के सभी स्मारकों को आज एक सितंबर से खाेल दिया गया है।केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशाें के बाद करीब पांच माह बाद आगरा के फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला, सिकंदरा,मेहताब बाग आदि स्मारक फिर से खुल गए है। लेकिन साप्ताहिक बंदी के दिनों में शनिवार,रविवार को स्मारकों को बंद रखा जाएगा। वहीं आज खुले स्मारकों में प्रवेश के लिए पर्यटक कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नजर आ रहे है।

Share This Article