अनलॉक-5.0 :- 15 अक्टूबर को खुलेंगे सभी सिनेमाघर, जारी हुई नयी गाइडलाइन…

NewsPR Live

नई दिल्ली : इस कोरोना महामारी के चलते सात महीनों तक बंद थे देश के सभी सिनेमाघर अब 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इसकी घोषणा खुद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इससे संबंधित में एसओपी जारी की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत लोगों को बैठने की अनुमति होगी.

बताया जा रहा है की सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए एक कुर्सी छोड़ कर बैठने की व्यवस्था की जायेगी. खाली कुर्सियों को अलग से चिह्नित किया जायेगा. हर समय मास्क लगाये रखना अनिवार्य होगा. साथ ही सैनिटाइजर जरूरी है. कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता फैलानेवाली एक मिनट की एक फिल्म दिखाया जायेगा. इस बारे में घोषणा किया जाना अनिवार्य होगा।

बुकिंग के लिए ज्यादा काउंटर

  • एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, तभी दूसरा शो होगा
  • वेंटिलेशन की व्यवस्था, एसी का तापमान 24-30 डिग्री के बीच हो
  • सिर्फ डिब्बाबंद भोजन या पेय पदार्थों की अनुमति. अंदर डिलीवरी पर बैन
  • दर्शकों के फोन नंबर लेना होगा, हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी
  • एक कुर्सी छोड़ कर बैठने की व्यवस्था की जायेगी

Share This Article