अनियंत्रित हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के धनीबार गांव के पास अनियंत्रित हुई हाईवा ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मृतक की पहचान कुटुंबा बाजार निवासी प्रेम कुमार सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल बाजार अजय कुमार सिंह के पुत्र जानू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक विवेक और घायल हुए ज्ञानू वीडियोग्राफी का काम करते थे और मंगलवार की रात दोनों हरिहरगंज स्थित एक शादी समारोह में रिकॉर्डिंग करने गए हुए थे।

बुधवार की सुबह वापस घर आने के क्रम में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आकर एक की मौत हो गई। सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे राजद नेता सुबोध कुमार सिंह ने हादसे के मामले में जिला प्रशासन को कसूरवार ठहराया है और कहा है कि इसको लेकर उनके द्वारा जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है कि झारखंड की तरफ से जितने भी गाड़ियां आती है। उन्ही गाड़ियों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

क्योंकि अधिकतर चालक कम उम्र के होते हैं और वे नशे में भी रहते हैं। लेकिन इसकी कोई जांच नहीं होती है जिससे सड़क हादसे में इजाफा हो रहा है और कई लोगों की जान चली जा रही है। श्री सिंह ने सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटे से परिजन पोस्टमार्टम के लिए बेचैन है परंतु चिकित्सक नहीं आ पाए। उन्होंने सिविल सर्जन से मांग की है कि कहीं भी सड़क हादसे हो और उसकी जानकारी यदि अस्पताल प्रबंधन को मिले तो सबसे पहले जितनी जल्दी हो सके पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जाए ताकि परिजन परेशान न हो।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article