भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग की छात्र-छात्राएं हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण हो रहे परेशानियों को लेकर लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है | इस दौरान नरसिंह के छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर बवाल काटते हुए नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल अनुराधा पांडे और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल उमाशंकर प्रसाद को बंधक बनाकर घंटों बवाल काटा | आक्रोशित छात्र-छात्राओं का साफ कहना था कि पिछले 2 वर्षों से हुए सभी पानी की समस्या सहित जो मूलभूत सुविधाएं छात्राओं को मिलनी चाहिए उसके अभाव के कारण काफी परेशान हैं | कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण हुए सभी दो दिनों से हड़ताल पर है और यदि उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो वह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग व्यवस्था पर भी काफी असर पड़ेगा | वही प्रदर्शन स्थल पहुंचे अधिकारियों ने जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने की बात कही है | प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब प्रिंसिपल के साथ आए एक नन टीचिंग स्टाफ संजीव कुमार के द्वारा एक छात्र के साथ हाथापाई कर दी गई उसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने नॉन टीचिंग स्टाफ को धक्का मारते हुए प्रदर्शन स्थल से बाहर कर दिया |