अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय कुदरा में संकल्प दीदी की रसोई एवं संकल्प दीदी का सफाई केंद्र का डीएम ने किया उद्घाटन।

Patna Desk

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा कुदरा अवस्थित “अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय”, कुदरा में संकल्प दीदी की रसोई एवं संकल्प दीदी का सफाई केंद्र का उदघाटन किया गया । जिलाधिकारी का पहले स्वागत किया गया और फिर बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद उद्घाटन के साथ जीविका दीदी से संवाद किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला प्रबंधक गैर कृषि आलोक कुमार गोपाल और जिला प्रबंधक सामाजिक विकास पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।

इधर, जिला में इस कार्य को नेतृत्व कर रहे आलोक कुमार गोपाल द्वारा बताया गया की विभाग द्वारा दिए गए नए मेनू के अनुसार बच्चो को भोजन एवं नाश्ता दिया जाएगा जीविका तय दर पर उत्तम भोजन एवं सफाई सेवा देने हेतु कटिबद्ध है । इसमें किसी प्रकार को कोताही नहीं बरती जाएगी इसके लिए लगातार अनुश्रवण और समीक्षा किया जाएगा। इस कार्य के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के साथ समझौता ज्ञापन किया है। इस समझौते के उपरांत अब सभी एससी-एसटी आवासीय विद्यालयों में जीविका द्वारा दीदी की रसोई की स्थापना की गई है इसके प्रति बच्चे भोजन प्रतिदिन 99 रुपए निर्धारित है। सफाई हेतु प्रति बच्चे प्रतिदिन 11 रुपए का दर निर्धारित किया गया है।

साथ ही बताया कि पोशाक धुलाई और पोशाक सिलाई का कार्य अगले वार्षिक सत्र से शुरू किया जाएगा ।

Share This Article