अपने ही इस्तीफे की बात से अंजान हैं बिहार के डीजीपी, कहा- सोशल मीडिया पर फैल रही है झूठी खबर

PR Desk
By PR Desk

पटना। भारत के तमाम राज्यों में शायद ही किसी राज्य के डीजीपी को उतनी लोकप्रियता मिली होगी, जितनी लोकप्रियता बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को मिली है। अपराध के हर मुद्दे पर मीडिया से खुलकर बात करनेवाले गुप्तेश्वर पांडेय को यह तब लोकप्रियता भारी पड़ गई जब उनके डीजीपी के पद से इस्तीफे की बात तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गई। बताया गया कि चुनाव के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी है। इस्तीफे की तेजी से वायरल हो रही खबर तमाम मीडिया संस्थानों में प्रमुखता से दिखाई जाने लगी। नतीजा यह हुआ कि खुद डीजीपी को यह बताना पड़ा कि उनके इस्तीफे की खबर पूरी तरह से गलत है।

डीजीपी ने ट्वीट करते हुए लिखा- अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है.इसको किस स्तर की पत्रकारिता कहेंगे आप?


सोशल मीडिया में यह बात तेजी से फैल गई कि डीजीपी इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले हैं। सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाले डीजीपी ने तुरंत इस खबर का न केवल खंडन किया बल्कि देर रात एक ट्वीट भी करते हुए इस खबर को झूठा और निराधार बताया।


Share This Article