अपराधियों के खिलाफ बिहार सरकार खोलेगी मोर्चा, कल मुख्यमंत्री की मैराथन बैठक, प्रशासन बताएगी बिहार में अपराध का ग्राफ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में बुधवरा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मैराथन बैठक करने जा रहे। बता दें कि राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर ये बैठक की जा रही। डीजीपी ने सभी जोन के आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी से यह पूछा है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उनके तरफ से क्या कुछ किया गया है। अपराध की तादाद क्या रही है और आगे बढ़े अपराध और हाल में हुई घटनाओं का उद्भेदन को लेकर क्या कर रहे हैं।

इन सभी बातों को जानने के बाद वह कल मुख्यमंत्री के सामने सारी बातें रखेंगे। इधर ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का कहना है कि सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर हम लोग तैयार हैं। वैसे हम लोगों के स्तर पर हर सप्ताह जिलों के एसपी के साथ बैठक की जाती है और कल की बैठक को लेकर भी तैयारी कर ली गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 16 नवंबर को सीएम ने इस तरह की समीक्षा बैठक की थी और बैठक के बाद कई तरह के टास्क आला अधिकारियों को दिए थे जिसकी समीक्षा कल सीएम करने जा रहे हैं।

Share This Article