अपराधियों ने चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर खगड़िया से है। जहां एक 24 साल के युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटना पसराहा थाना अंतर्गत गोगरी प्रखंड सर्किल एक के चंदवाडीह बहियार कोलसारा धार की है। जहां देर रात अपराधियों ने एक युवक को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पहचान बड़ी बन्देहरा गांव के बजरंगी यादव के वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो देर शाम गांव के ही सौरव के साथी उसे बुलाने आए थे। वह उसी के साथ निकल गया। सुबह सौरभ की हत्या की खबर गाँव तक पहुंची। युवक की हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पसराहा पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

एसआई कौशल कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article