NEWSPR DESK- राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं पटना पुलिस चाहे लाख सुरक्षा के दावे कर ले बावजूद इसके अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं. पटना का पॉस कहे जाने वाला इलाका सचिवालय थाना क्षेत्र के रोड नंबर 1 का है।
जहां अपराधियों ने डीजे साउंड सिस्टम के कर्मी को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शत्रुघ्न डीजे के कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को लाने के लिए लगभग 30 से ₹35 हजार की रकम अपने पॉकेट मे रख जा रहा था। इसी दौरान राहुल उर्फ कंकटवा अपने एक साथी के साथ पहुंच मृतक सत्रुघ्न से ₹200 की डिमांड किया।
मृतक सत्रुघ्न उसे ₹200 दिए जिसके बाद अपराधी अपने बनाए प्लान के अनुसार उसे स्कूटी पर अपने साथ आगे तक छोड़ने की बात कर ले गया वही आगे सुनसान इलाका देख राहुल उर्फ़ कनकट्टा ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने शत्रुघ्न कुमार को तीन गोलियाँ मार लूट कर फरार हो गया। फिलहाल सचिवालय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है !