NEWSPR DESK -कैमूर,मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद, मद्यनिषेध, खनन टास्कफ़ोर्स, लोक शिकायत निवारण अधिनियम (राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित) की समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्न दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को अंचल का निरीक्षण करने एवं भूमि विवाद से संबंधित केस का जाँच का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को सप्ताह में हल्का निरीक्षण करने का एवं विभाग से प्राप्त प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भूमि विवाद से संबंधित मामलों का सेपरटेली रिव्यु करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा भू समाधान पोर्टल पर प्रतिवेदन अपलोड न करने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, भभुआ, डीएसपी, मोहनियां एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।