आज पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने भारत’ ब्रांड के तहत गेहूं के आटे और चना दाल की बिक्री के लिए तीन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया। आपको बतादें की केंद्र सरकार ने महंगाई को देखते हुए बाजार में भारत ब्रांड के नाम से सस्ता आटा और चना दाल उतार दिया है।भारत आटे की कीमत जहां 27.50 रुपए प्रति किलो रखी गई है वहीं चना दाल की कीमत 60 रुपए प्रति किलो है।
भारत ब्रांड आटे के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) सेंट्रल पूल से ढाई लाख टन गेहूं का आवंटन कर रहा है। गेहूं को पिसवा कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जा रहा है। फिलहाल बाजार में सामान्य आटा 35 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है जबकि ब्रांडेड आटा 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है।