अब इस शहर से अयोध्या के लिए जल्द शुरू हो सकती है हवाई यात्रा, देखिए…

Patna Desk

NEWSPR DESK- राम नगरी अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पूरे देश दुनिया के राम भक्त धर्मनगरी पहुंच रहे हैं. अयोध्या आने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने रेल मार्ग, सड़क मार्ग और वायु मार्ग को सुदृढ़ करने में लगातार प्रयास कर रही है. शायद यही वजह है कि प्रभु राम के विराजमान होने के पहले अयोध्या को देश के कोने-कोने से जोड़ने का काम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से किया गया है.

सेवा बता दें कि महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई ,पटना समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू है. वहीं, अगर आप हरियाणा से कुछ घंटे में प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचाना चाहते हैं तो यह सपना भी अब आपका साकार होने जा रहा है.राम भक्तों को अयोध्या आने में होगी आसानी

दरअसल, अब जल्द ही महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हरियाणा के हिसार से सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी. इतना ही नहीं हिसार में बन रहे एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है और उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले अगस्त और सितंबर माह में अयोध्या से हरियाणा यानी कि हिसार के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी. इससे हरियाणा से आने वाले राम भक्तों को कम समय में प्रभु राम का दर्शन मिल सकेगा. साथ ही वह कम समय में हरियाणा वापस भी हो सकेंगे.

Share This Article