अब एप बताएगा बिजली खर्च का ब्योरा,नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर…

Patna Desk

NEWSPR DESK- जितनी गर्मी उतनी बिजली की खपत। और कम और बढ़े हुए बिल को लेकर उपभोक्ताओं को अब अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अस्सिटेड एप के जरिए उनके मीटर की सही रीडिंग सीधे अधिशासी अभियंता के पोर्टल पर दिखेगी। इस एप से मीटर रीडरों की मनमानी पर भी शिकंजा कसेगा। वह घर बैठे किसी उपभोक्ता का बढ़ा हुआ या फिर कमीशनखोरी कर खर्च यूनिट से कम बिजली बिल नहीं बना सकते हैं।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी रोकने, आम उपभोक्ताओं की यह शिकायत कि उन्होंने कम बिजली खर्च की है और उनका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। किस उपभोक्ता के घर का केबिल कटा है और बाईपास कर बिजली खपत की जा रही है। इसके अलावा बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को भी देखा जाएगा।

Share This Article