NEWSPR DESK- द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन अब 3D में होंगे, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. धाम में स्थित बहुउद्देशीय सभागार में एक निजी कंपनी के सहयोग से इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है. इसके तहत धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रो-मिश्रित रियलिटी हेडसेट के जरिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया जा रहा है.
यहां सिर्फ दर्शन ही नहीं, बल्कि श्रद्धालु इसके बाबा विश्वनाथ के पांचों पहर की आरती और धाम के बारे में भी ऑडियो- वीडियो माध्यम से जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा इसमें काशी के सभी घाटों का महत्व भी बताया जाएगा.
बाबा विश्वनाथ के धाम को 3D रूप में दिखाए जाने को लेकर कंपनी की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो गई है. इसके अलावा धाम का 3D स्वरूप भी तैयार हो गया है. ट्रायल में पर्यटकों से इसका अच्छा रिव्यू भी मिल रहा है.