अब नहीं होगा कोई फंक्शन, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शहर के सभी बैंक्वेट हॉल किया गया सील

Sanjeev Shrivastava

बोकारोः  शहर में अब कोई शादी समारोह जैसे कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने एक अभियान चलाकर शहर के सभी बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया है। इनमें होटलों में संचालित हॉल भी शामिल हैं।

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कोऑपरेटिव तथा नया मोड़ स्थित होटलों तथा बैंकट हॉल में अभियान चलाकर बैंक्वेट हॉल को सील किया गया है।

सोशल गैदरिंग से बीमारी फैलने का खतर

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशिप्रकाश सिंग ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार किसी प्रकार का सोशल गैदरिंग ना हो इसलिए इस तरह के कम्युनिटी स्थलों को चिन्हित कर सील करने का कार्य किया जा रहा है। सीलिंग के बाद अगर इन जगहों पर किसी प्रकार का कम्युनिटी गैदरिंग होता है तो उसके बाद इन स्थलों के मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article