अब प्रयागराज से बिहार आना हुआ आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन….

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी तेज होने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है। इस कारण से ट्रेन ने यात्रियों की सुविधा देखते हुए , मुंबई, जयनगर, गया समेत कई रूटों के स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

 

गया से आनंद बिहार के बीच में भी विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। 03639 गया-आनंद विहार प्रयागराज में रात 12.40 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद 12.50 बजे रवाना हो जाएगी। यह एक मई को प्रयागराज आएगी।

वहीं, 03640 आनंद विहार-गया विशेष ट्रेन रात 8.30-8.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और एक मई को ही इसका संचालन होगा। जबकि 03653 गया-आनंद विहार विशेष ट्रेन रात 12.40 प्रयागराज आएगी और 10 मिनट यहां रुकने के बाद 12.50 बजे रवाना होगी।

 

इसका संचालन दो मई को होगा। जबकि 03654 आनंद विहार-गया विशेष ट्रेन भी दो मई को ही रात 8.30 बजे प्रयागराज आएगी और 8.40 बजे रवाना होगी।

Share This Article