अब बिहार में खुल जाएंगे सभी स्कूल और कॉलेज, जानिए क्या क्या हुआ है नियम में बदलाव…

NewsPR Live

बिहार : पटना में कोरोना संक्रमण के देखते हुए बंद किए गए स्कूल और कॉलजों को खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि कल यानि सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे. वही शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अपने टीचर से अलग-अलग विषयों में मार्गदर्शन लेने के लिए छात्र अभिभावकों से अनुमति लेकर आ सकेंगे.

आपको बता दें कि पटना के बापू स्मारक उच्च विद्यालय और कई अन्य स्कूलों में भी शनिवार को सभी क्लासरूम, स्टाफ रूम, तथा कार्यालय सहित पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को उन्हें फोन कर राज्य सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश से अवगत कराते हुए उन्हें स्कूल आने के संबंध में विस्तृत जानकारी देने में व्यस्त दिखे.

वही स्कूल में एसेंबली, खेलकूद, प्रैक्टिकल क्लास, लंच सहित वैसे सभी सामूहिक गतिविधियों पर रोक होगी, जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग के मानक का उल्लंघन हो. सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को शिक्षा विभाग के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

पटना से विक्रांत कि रिपोर्ट …

Share This Article