News PR Live
आवाज जनता की

अब भगवान में भी लड़ाई लगा रहे हैं यह लोग इंसान को तो बांटते ही थे चिराग का कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर पलटवार

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- Patna– बिहार में लोकसभा का चुनाव और सारे प्रत्याशी अपना दम कम दिख रहे हैं तरह-तरह के बयान भी देकर सुर्खियां बटोर हैं तो वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव को लेकर यही लड़ाई शिव और राम के बीच में हो गई है।

 

आपको बता दे कि उन्होंने खुद को शिव भक्ति बताते हुए कहा कि शिव से अधिक शक्तिशाली कोई नहीं है मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर अब राजनीतिक गर्म आ गई है तो वही चिराग पासवान भी पलटवार की है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

चिराग पासवान इंडिकेटर बंधन को लेकर कहा कि यह कैसा धर्म है जो राजनीति में इस्तेमाल कर रहे हैं चिराग ने यह भी कहा कि जब यह लोग भगवान में ही लड़ाई लग रहे तो इंसान में किस तरीके से बंटवारे करने का काम करते हैं सच्चाई यही है कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं रहा कुछ भी अनाप-शनाप बक रहे हैं।

 

इतना ही नहीं चिराग पासवान ने राम मंदिर बीजेपी के घोषणा पत्र का हिस्सा रहे जिसको कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने कभी पूरा नहीं होने दिया 500 साल तक रामलला टेंट के बीच रहे लेकिन तब ना तो कोई उनकी भावना आहत हुई और ना ही उनकी संवेदना जागी अब यह कुछ भी बोल रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.