NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार सरकार पूरी तौर पर रोजगार की ओर ध्यान दे रही है। सबको नौकरी और व्यवसाय मिले इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। कई विभागों में रिक्त पड़े पदों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की भी घोषणा कर दी है। अब जल्द ही अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पहले चरण में करीब 38 हजार युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों को दस लाख की राशि दी जा चुकी है। अब दूसरे चरण के लिए भी काम चल रहा है। इसके लिए 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चयनित लाभार्थियों को सरकार दस लाख रुपया व्यवसाय करने के लिए देगी।