अब व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट शेयर करने का नया तरीका, आ गया नया फीचर

Patna Desk

NEWSPR DESK-WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसके करोड़ों यूजर्स हैं. इस कारण से व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए काफी सारे फीचर लाता रहता है, जिससे की यूजर्स को परेशानी न हो।

बीते कुछ महीनों में कंपनी ने काफी सारे फीचर्स प्लेटफॉर्म के लिए पेश किए हैं.

और अब ये जानकारी सामने आई है कि वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान हो जाएगा.

वेटाइन्फो एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एंड्रॉइड के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेजिंग ऐप डॉक्यूमेंट प्रीव्यू शामिल करने को लेकर विचार कर रहा है. यानी जब आप एक डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे तब आपको इसे खोलने से पहले इसकी एक छोटी सी तस्वीर दिखाई देगी.

इस कारण से चैट में डॉक्यूमेंट ढूंढना आसान हो जायेगा और यूजर्स को परेशानी नहीं होगी।

Share This Article