अब हरिद्वार और तिरुपति जाना होगा आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग….

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी की छुट्टी शुरू होती नहीं है की लोगो का घूमने का प्लान बनना शुरू हो जाता है। बता दे की गर्मियों की छुट्टियों में हरिद्वार और तिरूपति जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे  ने इन दोनों ही धार्मिक स्‍थलों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें  चलाई हैं. हरियाणा के हिसार से तिरूपति (Hisar- Tirupati Train) के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलेगी. साथ ही गुजरात के साबरमती से उत्‍तराखंड के हरिद्वार के लिए भी स्‍पेशल ट्रेन चलेगी. इसका संचालन 31 मई से शुरू होगा

ट्रेन नंबर 09715/09716, हिसार- तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन एक जून से होगा. हिसार से तिरूपति के बीच यह 1 जून से 26 जून 5 फेरे लगाएगी. इसी तरह यह तिरूपति से हिसार के बीच 4 जून से 2 जुलाई तक 5 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर कोटा, उज्‍जैन, नागपुर, विजवाडा, होती हुई तिरूपति जाएगी.

Share This Article