अमित शाह का पीओके पर बड़ा बयान, कहा पीओके भारत का हिस्‍सा…हम इसे लेकर रहेंगे

Patna Desk

NEWSPR DESK- गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है. शाह ने  पीओके में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि PoK भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि आज PoK में पत्‍थरबाजी हो रही है, भारतीय कश्‍मीर में नहीं. सेराम्पोर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद एक समय अशांत रहे कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है.

पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा, ‘सरकार द्वारा 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन अब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं. पहले यहां आजादी के नारे सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं. पहले यहां पत्थर फेंके जाते थे, अब पीओके में पथराव हो रहा है.’ PoK पर कब्जे की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है. मैं कहना चाहता हूं कि वह भारत का हिस्सा है और हम उसे (PoK) लेंगे.’

Share This Article