NEWSPR DESK- देश के गृह मंत्री चुनाव प्रचार को लेकर फिर बिहार पहुंच गए हैं। बता दे की 20 दिन में ये उनका तीसरा दौर है । और इस बार वह झंझारपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मंच पर चढ़ते ही उन्होंने सीता माता की धरती से श्रीराम के नारे लगवाए। भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अमित शाह ने कहा कि देश को मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए और वह नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं। विरोधियों के पास कोई चेहरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि ये एक एक साल के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। एक साल शरद पवार, एक साल लालू, एक साल स्टालिन, एक साल अखिलेश जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा। क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है।