अमूल के जमशेदपुर प्लांट में लगी भीषण आ/ग, करोड़ों का नुकसान

Patna Desk

देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पाद कंपनी अमूल के जमशेदपुर स्थित प्लांट से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार सुबह सिमुलडांगा गांव, जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है, वहां अमूल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी।

आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरे प्लांट और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें दूध, दही, मक्खन और अन्य डेयरी उत्पाद पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस आगजनी में कंपनी को करोड़ों रुपये का भारी नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक गोदाम और उसके भीतर रखा अधिकांश सामान खाक हो चुका था।

फैक्ट्री मालिक सदमे में

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक गहरे सदमे में हैं और किसी से बात करने की स्थिति में भी नहीं हैं। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस और संबंधित विभागों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article