अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मोतीपुर स्टेशन का पुनर्विकास,आधुनिक सुविधाओं के साथ बनेगा मॉडल स्टेशन

Patna Desk

 

मुज़फ्फरपुर : देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज अंडरपास का शिलान्यास उद्घाटन किया गया. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर स्टेशन का पुनर्विकास को लेकर 12 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की है इससे मोतीपुर स्टेशन को विभिन्न आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ मॉडल स्टेशन के रूप में भी विकसित किया जाएगा.

इस अवसर पर मोतीपुर स्टेशन परिसर में रेल डिवीजन समस्तीपुर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि वैशाली लोकसभा सांसद वीणा देवी स्थानीय,विधायक अरुण कुमार सिंह, समस्तीपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीएमई महानंद झा के अलावे गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Share This Article