NEWSPR DESK- अररिया में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल मंगलवार को ध्वस्त हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग ने तत्कालीन सहायक अभियंता अंजनी कुमार व कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अंजनी कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में थे। इसके साथ ही विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने ठेकेदार सिराजुर रहमान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व उसे काली सूची में डालने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत वह पुल ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में बनाया जा रहा था। बहरहाल, विभाग के अभियंता प्रमुख ई. भगवत राम ने घटनास्थल के निरीक्षण व मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।
जांच समिति पुल के फाउंडेशन की गहराई, फाउंडेशन, सब-स्ट्रक्चर एवं सुपर-स्ट्रक्चर में प्रयुक्त सामग्रियों की मात्रा-गुणवत्ता व कराए गए कार्य के वर्कमैनशिप की विस्तृत जांच करेगी। सात दिनों के अंदर उसे अपनी जांच रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश है।