अररिया में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने चुनाव को लेकर कही ये बात, यूपी में नहीं आएगी कांग्रेस की सरकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश के कई राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए। बता दें कि गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव संम्पन हो गए हैं। इन राज्यों से चौंकानेवाले परिणाम आ सकते हैं। इसे लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने अररिया में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारा दावा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार तो नहीं बनाएगी। लेकिन बदलाव निश्चित है।

उन्होंने कहा कि आज 4 राज्यों में चुनाव संपन्न हो गया है। मैं जम्मू कश्मीर की प्रभारी के रूप में थी। वहां से जो भी फीडबैक मिल रहा है इससे लगता है कि इस बार बदलाव होगा। उत्तर प्रदेश में भी लोगों का मन बदल चुका है। क्योंकि अब जो रैलियां कांग्रेस की हो रही है उसमें लोगों की भीड़ देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है की वहां की जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस पार्टी अब बिहार में कैसे मजबूत हो इसके लेकर हम लोग काम कर रहे हैं।

रंजीता रंजन ने बताया कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के सारे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान भी चलाई जा रही है। पार्टी को मजबूत करने पर कार्यकर्ताओं से बात की जा रही है। अररिया किशनगंज पूर्णिया यह हमारा परिवार क्षेत्र है। इसलिए यहां मेरा अक्सर आना होता है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के वापसी पर उन्होंने बताया इस पर कुछ छात्र तो आज भी आए हैं लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article