अरवल में सभी निर्देशों का पालन करते हुए मनेगी नवरात्री, रॉयल नाट्य क्लब पूजा समिति के अध्यक्ष ने कहा-सभी श्रद्धालु कोरोना वैक्सीन लगावाकर आएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अरवल में सभी निर्देशों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। इस बात की घोषणा रॉयल नाट्य क्लब महाबीर चौक अरवल पूजा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा मनाने के लिए जिला प्रसाशन के अनुकूल जो भी गाइडलाईन दी जाएगी, उस निर्देशों को पालन करते हुये दुर्गा पूजा मनाई जाएगी।

सभी गाइडलाईन को पूरा करवाने की जिम्मेदारी पूजा समिति के ग्यारह कार्य समिति सदस्य टुन्नू मालाकार, धर्मवीर कुमार,महेंद्र मालाकार, साधु पासवान, विवेक बिहारी, पवन पासवान, टुनटुन गोस्वामी,गुड्डू मालाकार, विकाश कुमार पासवान,राज कुमार गुप्ता, अभय कुमार,मुकेश कुमार को दी गयी है। ताकि पंडाल में भीड़ एकत्रित ना हो, एवं बिना मास्क के प्रयोग के कोई पंडाल में ना प्रवेश कर सकें।

पूजा समिति के मिडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया की रॉयल नाट्य क्लब के सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य को कोरोना टीका लग चुका है। वहीं सभी श्रद्धालु गण भी टीकाकरण करवाकर ही पूजा पंडाल में आएंगे l मुख्य रूप से यहां पर कोरोना की महामारी से बचाव के लिए जीतने भी दिशा निर्देश है। स्वास्थ्य विभाग एवं भारत सरकार ने पारित किया है,यहाँ मूर्ति प्रतिमा के जरिये कोरोना माहमारी से बचाव पर झांकी प्रस्तुत रहेगी l

अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

Share This Article