अरविंद केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहीं बड़ी बात, कहा केस में समय लगेगा…

Patna Desk

NEWSPR DESK- Delhi Excise Policy Scam मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है।

बता दे की इस मामले में आज जितनी सुनवाई हुई वह केजरीवाल के लिए कई मायनों में राहत देने वाली रही।

सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने मामले में ईडी और केजरीवाल के वकील की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वह चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार कर सकते हैं। हालांकि इस पर मंगलवार को ही कोई फैसला होगा।

जस्टिस दीपांकर दत्ता और संजीव खन्ना की बेंच ने ईडी के वकील, एएसजी एसवी राजू से कहा कि केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ जो याचिका दायर की है उसकी सुनवाई में समय लग सकता है। इसलिए अदालत केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर ईडी का पक्ष ले सकती है।

 

एसवी राजू ने इस पर कहा कि वो बेल का विरोध करेंगे। तब पीठ ने कहा, हम कह रहे हैं कि हम अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेंगे, ये नहीं कह रहे कि जमानत दे देंगे। हम जमानत दे भी सकते हैं और नहीं भी।

Share This Article