अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर सैकड़ो राउंड फायरिंग, 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है जहां गुरुवार को बिहटा में अवैध बालू खनन के दौरान जमकर बवाल मचा। पटना जिले के सोन तटवर्तीय इलाके अमनाबाद और कटेसर में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर सैकड़ों राउंड गोलीबारी की सूचना हैं। इसमें चार लोगों की मौत हुई है। बालू माफिया और अपराधियों को नियंत्रण करने में बिहटा एवं मनेर पुलिस विफल साबित हो रही है।

अवैध खनन को लेकर लगातार गोलीबारी हो रही हैं। इसमें जख्मी होना तो आम बात है दर्जनों की जान तक जा चुकी हैं। बता दें कि पूरी घटना पटना और भोजपुर के बॉर्डर पर बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव में हुई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गोलीबारी के दौरान कईयों ने बालू के रेट में छिपकर अपनी जान बचाई।

सुनहरे बालू के अवैध खेल में दर्जनों सक्रिय गैंग काम करते हैं, जो लगातार पुलिस प्रशासन को चुनौती देते रहते हैं। इन गैंग्स को सफेदपोशों का भी संरक्षण प्राप्त है। कहीं संरक्षण तो कहीं बंदूक के बल पर बालू से नोट छापने का खेल कई वर्षों से चल रहा है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Share This Article