अवैध रूप से बालू खनन कर रहे मजदूर की धसना गिरने से हुई मौत।

Patna Desk

 

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डमरिया नदी में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो मजदूर पर धसना गिरा। जिसमे मनोज तांती की मौत हो गई। वही एक मजदूर विक्रम तांती घायल हो गया है। मृतक मनोज जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी फतेहपुर का रहने वाला था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि रात दस बजे डमरिया नदी से अवैध बालू खनन करा रहे किशोर पंडित, पंकज यादव और प्रकाश मंडल के द्वारा 6 मजदूरों को बालू खनन के लिए जबरदस्ती ले जाया गया और उनसे बालू खनन कराया जा रहा था। इसी क्रम में देर रात धसना गिर जाने के कारण उसमें दो मजदूर दब गए। जिनमें से एक की जहां मौत हो गई। वही दूसरा घायल हो गया है।परिजनों का आरोप है कि यहां पर अवैध तरीके से बालू का खनन कराया जाता है और जिसमें थाने की भी मिलीभगत है। जिसके कारण लगातार बालू का अवैध खनन हो रहा है और मजदूरों की मौत हो रही है।

Share This Article