अवैध शराब निर्माण के खिलाफ चला छापेमारी अभियान,205 लीटर महुआ शराब जब्त।

Patna Desk

मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस ने लखीसराय व बेगूसराय जिले से सटे दियारा क्षेत्र में घंटों अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और 205 लीटर महुआ शराब जब्त किया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने शिनाख्त कर 9 लोगों के खिलाफ खुद के बयान पर मुफस्सिल थाना में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.

एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर सीमा से सटे परोरा टोला दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिस दियारा में महुआ शराब का निर्माण हो रहा है वह मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा में है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा के नेतृत्व में पुलिस टीम नाव से गंगा पार गयी और दियारा क्षेत्र में सघन अभियान चलाया. पुलिस के आने की भनक मिलते ही सभी शराब निर्माता व कारीगर वहां से फरार हो गया. जबकि इस दौरान पुलिस ने दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और वहां पर शराब तैयार करने के कई ड्रम में रखे लगभग 2000 किलो जाबा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया. पुलिस ने मौके पर से 205 लीटर महुआ शराब, 3 गैर सिलेंडर एवं शराब बनाने के बरतन को जब्त कर थाना लाया. पुलिस ने इस मामले में खुद के बयान पर 9 लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

Share This Article