अवैध हथियार तथा एक लाख 25 हजार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

PR Desk
By PR Desk

सुजीत धर दुबे

गढ़वा : गढ़वा जिला मैं अवैध आग्नेयास्त्र के विरोध छापामारी अभियान चलाया जा रहा था जिस क्रम में गढ़वा एसपी श्रीकांत सुरेश खोत्रे के आदेश पर अभियान चलाएगा इस दौरान ग्राम नवादा में पप्पू चौधरी नामक हथियार डीलर के घर पर छापेमारी की गई जहां भारी मात्रा में अवैध अग्नियास्त्र कारतूस अवैध हथियार बिक्री से संबंधित रुपए बरामद किया गया पकड़ा गया पप्पू चौधरी और प्रेम चौधरी के बयान और निशानदेही के आधार पर केतार थाना अंतर्गत ग्राम बत्तों कला में राजकुमार विश्वकर्मा नरेंद्र विश्वकर्मा और रमेश विश्वकर्मा के घर पर छापेमारी की है जहां से अवैध आग्नेयशास्त्र बनाने की फैक्ट्री देसी रिवाल्वर और अर्धनिर्मित रिवाल्वर तथा बनाने का अवजार बरामद किया गया पुनः पप्पू चौधरी के ही निशानदेही पर भवनाथपुर थाना अंतर्गत मकड़ी गांव में भी छापेमारी की गई जहां अवैध हथियार बनाने का सामान के साथ शिव विश्वकर्मा की गिरफ्तारी की गई जबकि पप्पू चौधरी के अवैध अग्न्याशास्त्र बेचने में पार्टनर तथा मुख्य डीलर समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया गय इस संबंध में गढ़वा कांड संख्या 536/2020 धारा 25(1)(a)/25(1-AA)/25(1-B)a/25(1-B)(C)/25(1-C)/26/35 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया।

मामले में गढ़वा एसपी सुरेश खोत्रे प्रेस वार्ता कर बताया कि पप्पू चौधरी मुख्य रूप से रांची गढ़वा के अलावा उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हथियार की बिक्री का काम करता था जिसमे पुलिस के पास बरामद सामग्री में 11 देशी रिवाल्वर निर्मित, पांच देसी कट्टा, एक पिस्तौल मेड इन चाइना लिखा हुआ, एक देसी पिस्तौल ,एक 315 मिनी बोल्ट राइफल, तीन अर्द्ध निर्मित देसी रिवाल्वर ,एक एयर गन ,(53 ) 32 बोर का जिंदा कारतूस, (3 ) 5.56 का जिंदा कारतूस, दो 380 का जिंदा कारतूस , (38) 7.65 का जिंदा कारतूस , आठ चाइना पिस्तौल का जिंदा कारतूस, 125000 नगद तथा 2 स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article