रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हल्की-फुल्की पत्थरबाजी की गई। मामले में नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है तथा 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मोची टोला के नजदीक एक पक्ष द्वारा बिना लाइसेन्स के जुलूस निकाला जा रहा था। तभी जुलूस में हीं कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया जाने लगा। घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस हरकत में आई तथा वहां से गुजर रहे पैंथर पुलिस के कुछ जवानों ने मामले में हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस दौरान जुलूस में शामिल वाहन, डीजे और लाइट सिस्टम को पुलिस द्वारा जप्त करते हुए चालक एवं डीजे मलिक सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में एक बिना लाइसेंस के जा रहे जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसे पुलिस ने हस्तक्षेप कर नियंत्रित कर लिया है। इस मामले में कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है तथा जुलूस में शामिल वाहन एवं डीजे सिस्टम को जप्त कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अन्य धार्मिक स्थल पर पथराव की कोई घटना घटित नहीं हुई है तथा इस पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आम लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि कृपया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और अमन चैन के बाधक उपद्रवियों को हर हाल में चिन्हित कर दण्डित किया जाएगा।