NEWSPR डेस्क। गया के प्रभावती अस्पताल के बच्चा वार्ड एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की मुख्य वजह एसी से शॉर्ट सर्किट बताई जा रही। आनन फानन में लोगों ने मौके पर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। वार्ड में नवजात 7 बच्चे थे जिसमें से एक बच्चे की हालत पहले से गंभीर बताई जा रही है।
शेष 6 बच्चे सम्मानजनक स्थिति में है। सभी बच्चे को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरण किया गया है। आग लगने की सूचना पाकर आनन-फानन में अस्पताल कर्मी के द्वारा अग्निशमन को सूचना दी जब तक अग्निशमन की गाड़ी आती मौके पर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया।
वहीं अधीक्षक लेडी एल्गिन जनाना अस्पताल सतेंद्र चौधरी ने कहा कि अचानक आग लगने की खबर मिली तो अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जिसके बाद तुरंत बच्चों को वार्ड से शिफ्ट कराया गया। जिसके बाद अग्निशमन यंत्र आग पर काबू पाया गया।
गया से मनोज की रिपोर्ट