अस्पताल में बिना दवा का चल रहा इलाज, मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही कई एंटीबायोटिक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर सुपौल से है। जहां का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल में बिना एंटीबायोटिक दवाइयों के ही मरीज इलाज करवा रहे हैं। दूर दराज से आने बाले मरीजों को बाहर से एंटीबायोटिक दवाई ख़रीदनी पर रही है। इसे लेकर अस्पताल के चिकित्सक चंदन कुमार ने बताया कि आज की उनको अस्पताल में उपलब्ध दवाई की सूची मिली है।

जिसमें 29 प्रकार की दवाई है, लेकिन उसमें एक भी एंटीबायोटिक दवा नहीं है। जिससे मरीजों का इलाज करने में परेशानी हो रही है। गंभीर मरीजों को बाहर से एंटीबायोटिक दवाई लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन जो काफी गरीब है उनके लिये बाहर से दवाई खरीदना काफी परेशानी है।

वहीं अस्पताल के फार्मासिस्ट विनोद कुमार यादव ने बताया कि पिछले 3 दिनों से एंटीबायोटिक दवाइयों अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। दवाइयां आने पर जरूरतमंद मरीजो को ये दवाइयां मिलेगी। जिसके बाद उनका इलाज उन दवा से होगा। मरीज फिलहाल खुद ही दवा खरीद कर ला रहे।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

Share This Article