पटना डेस्क
नयी दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर दी है।
रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर लिखा, ”छात्रों से प्राप्त कई अनुरोधों और COVID19 महामारी के कारण उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए मैंने डीजी एनटीए को कई परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने की सलाह दी है। NTA ने UGC, CSIR NET, इग्नू Ph.d और OPENMAT, जेएनयूईई, AIAPGET-2020 और आईसीएआर परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। इससे पहले इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 थी। बता दें कि एनटीए इससे पहले भी कई बार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा चुका है।