आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में होगी वृद्धि,सीएम नितीश ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं कि सुनी बात।

Patna Desk

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से एक अन्य मार्ग स्थित लोग संवाद में बिहार राज्य के आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी।  मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि राज्य में आंगनबाड़ी सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय समय-समय पर बढ़ा है उन्होंने कहा कि आप सब ने जो मांग रखी है उसपर कार्य होगा,आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाएगी। आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं हड़ताल अवधि से चयन मुक्त कर दी गई थी उन्हें वापस से जोड़ा जाएगा. इस अवसर पर वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article