आंधी आने के बाद 24 घंटे गायब रही बिजली, P.G हॉस्टल की छात्राएं सड़क पर उतरी, देर रात घंटों तक सड़क पर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बीते दिनों आई आंधी और पानी के कारण पूरे जिले की बिजली आपूर्ति चरमरा गई। जिले के 17 ट्रांसमिशन टावर गिर गए। सबौर से कहलगांव के बीच चार, कहलगांव से गोराडीह के बीच सात, और सुल्तानगंज से हवेली खड़गपुर के बीच छह टावर गिर गए हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत भागलपुर के सबौर ग्रीड व सुल्तानगंज से बिजली दी गई।

बिजली के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भागलपुर वासियों को। उसी बाबत बिजली पानी की समस्याओं को देखते हुए देर रात तक पीजी हॉस्टल की सभी छात्राओं ने लालबाग के पास मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा। मीडिया से बात करते हुए पीजी हॉस्टल की छात्राओ ने बताया की पानी नहीं रहने से हम लोगों का मेस बंद है, छात्रावास में खाना बनाने का आदेश नहीं होने से मुड़ी, चना खा कर दिन भर रहना पड़ रहा है।

यहां तक कि दवा खाने के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं है, छात्रावास की सुपरिटेंडेंट किरण सिंह ने बताया गर्मी से और पानी की किल्लत से छात्राएं बीमार पड़ रही है, वही डॉक्टर योगेंद्र ने कहा लालबाग में 50 से अधिक प्रोफेसर के परिवार रहते हैं इसके बावजूद बिजली कंपनी की नींद नहीं खुल रही है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article