राजधानी में एक ओर जहां तेज हवा और बारिश ने पटनावासियों को उमस भरी गर्मी से निजात दी है तो वहीं दूसरी तरफ इस चंद मिनटों की तेज आंधी और बारिश ने शुक्रवार की शाम अपना रौद्र रूप दिखाया है. दरअसल इस तेज आंधी और बारिश के कारण कदमकुंआ थाने का बिजली के तार टूटने से थाना अन्धकार हो गया वही थाना परिसर में बने टीन का पूरा सेड तेज हवा में उर गया है।
दरअसल थाने के पुलिसकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई है। मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में अवस्थित कदमकुआं थाने के जर्जर भवन में जहाँ पुलिसकर्मियों की जान अटकी पड़ी रह्ती है तो वही तेज आधी और बारिश में थाने के कई अहम् दस्तावेज बर्बाद हो गए है गनीमत रही की इस अफरा तफरी के माहौल में थानाध्यक्ष सहित पुलिसअधिकारियों और कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई है। गौरतलब हो की मोइनुल हक स्टेडियम में अवस्थित थाना का अपना भवन नहीं रहने के कारण जर्जर भवन में बिगत कई वर्षों से काम काज चल रहा है।