नई दिल्ली। भारत मे कोरोना महामारी के कारण आईपीएल को दुबई में आयोजित कराने की योजनाओं को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि दुबई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी सहित 12 सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद अब पूरी टीम को एक सप्ताह के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
आईपीएल के लिए सिर्फ 22 दिन शेष रह गए हैं। टुर्नामेंट के लिए सभी टीमें एक-एक कर दुबई पहुंचने लगे हैं। इनमें सबसे पहले पहुंचनेवाली चेन्नई सुपर किंग्स की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा जब यह बात सामने आई कि टीम के 12 सदस्य कोरोना से ग्रसित हैं। इनमें 11 सपोर्ट स्टाफ और एक खिलाड़ी शामिल है। खिलाड़ी का नाम दीपक चाहर बताया जा रहा है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी और बीसीसीआई ने इस घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। बताते चलें कि CSK की टीम 21 अगस्त को ही दुबई पहुंची थी. टीम का पहला मैच 19 सितंबर को होना है।