नालंदा : बिहार शरीफ के आईसीआईसीआई बैंक में सुरक्षा गार्ड में ड्यूटी करने वाले पटना निवासी अरुणभ श्रेयांस ने शनिवार को साइबर थाना में आवेदन देकर धमकी दिए जाने की शिकायत की है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि 8 मार्च की रात से उन्हें अनजान नम्बर से लगातार कॉल आ रहा है। कॉल करने वाला खुद को सीएम का चालक बताते हुए 12 लाख रुपए की मांग कर रहा है। रुपया नहीं देने पर परिवार को उठाने व जान मारने की धमकी दी जा रही है। घटना के बाद युवक व उनका परिवार काफी दहशत में है। युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें कोर्ट का नोटिस मिला। जिसमें 12 लाख रुपया देने की बात कही गई थी। नोटिस पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। जिसे वह जानते-पहचानते नहीं है। इसके बाद एक मोबाइल नम्बर से कॉल कर उन्हें धमकी मिलने लगी। धमकी देने का वॉइस रिकॉर्ड भी वायरल किया गया है। जिसमें कॉल करने वाला खुद को सीएम का चालक बताते हुए वरीय पुलिस अधिकारी व कई थानेदारों का नाम ले युवक पर धौंस जमाने का प्रयास कर रहा है। युवक को पुलिस से उठवाने की भी बात कही जा रही है। इस संबंध में साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है।