आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई एवं महिला हेल्पलाइन विभाग के संचालित योजनाओं का डीएम ने किया समीक्षा।

Patna Desk

 

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई एवं महिला हेल्पलाइन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। पोषण ट्रैकर अभियान की समीक्षा में जिले की रैंकिंग अच्छी नहीं पाई गई जिला पदाधिकारी द्वारा निराशा प्रकट करते हुए आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया| जिला पदाधिकारी द्वारा जून माह में जिस एलएस द्वारा निर्धारित संख्या से कम निरीक्षण किया गया उनके मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया| सीडीपीओ कुदरा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 15 केंद्र का निरीक्षण किया गया है किंतु सिर्फ 13 ही प्रतिवेदित किया गया है| अन्य मापदंड पर कुदरा प्रखंड का प्रदर्शन काफी खराब पाया गया| डीपीओ आईसीडीएस को कुदरा प्रखंड के सीडीपीओ के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया गया|

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का सामूहिक जांच करने का निर्देश दिया गया| सामाजिक सुरक्षा शाखा के समीक्षा के क्रम में विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओं के लंबित मामलों को तत्काल निष्पादित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया| सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को कुष्ठ कल्याण योजना अंतर्गत अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रबंधक महिला हेल्पलाइन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोहनिया, बाल संरक्षण पदाधिकारी भभुआ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article